बस्सी/चितौड़गढ़ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में भारत में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं, अब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है ।
यह बात गुरुवार रात को चित्तौड़गढ़ के बस्सी में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने कहीं ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए
जोशी ने कहा कि पिछले 60 सालों में जितने विकास के कार्य नहीं हुए उतने मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में हुए जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगे पिछली सरकारे सिर्फ भ्रष्टाचार कर देश को बर्बाद करने में लगी रही दस साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, किसान, और प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लाकर देश के लोगो तक पहुचाई पूर्व की सरकारों में हमें दुनिया के देशों से मांगने की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब पूरी दुनिया पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर देख रही हे आज मोदी के कारण ही
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण , कश्मीर में धारा 370 को हटाना, सीएए लागू करना, तीन तलाक का कानून बनाना जैसे बड़े काम हुए है
सांसद जोशी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में 100 रुपए कम कर लोगो को महंगाई से राहत दिलाई और अब पेट्रोल डीजल पर 2 प्रतिशत वेट कम कर आम जनता को एक और बड़ी राहत दी । चित्तौड़गढ़ को पूर्व में महाराणा प्रताप सर्किट में शामिल नहीं किया गया था पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से निवेदन करने पर अब चित्तौड़गढ़ को भी महाराणा प्रताप सर्किट में शामिल कर लिया गया है किसान हित में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने किसानों को पचास हजार पट्टे और देने घोषणा की है। पिछले 10 सालों में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं। चाहे हाईवे हो, रेलवे हो हर क्षेत्र में कार्य हुए हैं ।
ज़िला अध्यक्ष मिट्टू लाल जाट ने कहा की मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करने के लिए और विकसित भारत के संकल्प के लिए राजस्थान की जनता लोकसभा की सभी 25 सीट जीताएगी। जिलामंत्री
सीपी नामधरानी ने लंबे समय से चल रही ग्रामवासियो की माँग लक्ष्मीनाथ कॉरिडोर बनाने की बात रखी, जिसे सांसद जोशी ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम के दौरान बस्सी में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए 127 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव सौरभ कोठारी एवं बंटी मूँदडा के नेतृत्व में करीब 127 कांग्रेस पार्टी के युवाओं ने भाजपा के
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से दुपट्टा पहनकर भाजपा पार्टी में शामिल हुए ।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठलाल जाट, लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, प्रधान देवेंद्र कंवर, विधानसभा प्रभारी रघु शर्मा, भाजपा जॉइनिंग कमेटी के जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह रुद, प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय प्रवास प्रमुख श्रवण सिंह राव, पूर्व उपप्रधान सीपी नामधरानी, बस्सी मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, कर्नल रणधीर सिंह,मंडल महामंत्री सोहनलाल खटीक, पूर्व मंडल महामंत्री रामगोपाल ओझा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड, शक्ति केंद्र संयोजक कालू लाल व्यास, मंडल संयोजक नयन ओझा, हरिश्चंद्र सिंह पंचायत समिति सदस्य छोटू लाल धाकड़, ज़िला मंत्री संजू लड्ढ़ा ,रमेश जागेटिया, युवा मोर्चा के जगदीश सिसोदिया ,वी. पी. सिंह यशवन्त पुरोहित,रमेश धाकड़,दिलीप गट्टानी, बगदीराम धाकड, उदयलाल गुर्जर,आशीष मूँदडा, बनवारी आगाल, महेश चेचानी ,राजू खटिक , प्रहलाद भूतड़ा, दिनेश व्यास, हरीश उपाध्याय, जोधराज गुर्जर, नानूराम धाकड, अमरचंद कहार, किशोर सिंह शक्तावत, घटियावली के उप सरपंच ज्ञानेश्वरपुरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप प्रधान सीपी नामधरानी ने किया तथा आभार मंडल महामंत्री सोहनलाल खटीक ने व्यक्त किया।